LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहर के कई छठ घाटों का विधायक ने किया निरीक्षण

  • छठ घाटों की सफाई व विद्युत व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को युद्धस्तर पर काम करने का दिया निर्देश
  • अरगाघाट सहित कई अन्य छठ घाटों में हाईमास्ट लाईट लगाने की कही बात

गिरिडीह। लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गुरुवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और नगर आयुक्त राजेश प्रजापति समेत नगर निगम के अधिकारियो ने शहर के अरगाघाट, शास्त्री नगर, दीनदयाल, आदर्श समेत कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक के साथ जेएमएम अध्यक्ष संजय सिंह और जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कई छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान विधायक ने भी देखा की हालात ठीक नही है। वैसे विधायक ने कुछ कहा तो नही। लेकिन संकेत देते हुए कहा की लोकआस्ता के इस पर्व में सफाई और तैयारी को लेकर कोई कमी नहीं रहना चाहिए।


मौके पर विधायक ने नगर आयुक्त को जहां सफाई अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ को छठ घाटों में जरूरत के अनुसार हाईमास्ट लाईट लगाने को कहा। घाटों के निरीक्षण के दौरान विधायक सोनू ने मौके पर शहर के सभी घाटों की सफाई पर तुरंत काम शुरू करने का सुझाव दिया और हर घाटों से बालू उठाव पर रोक लगाने को कहा।


इस दौरान उन्होंने अपने स्तर से अरगाघाट समेत कई ओर छठ घाटों में हाईमास्ट लाईट लगाने की बात कही। निरीक्षण के क्रम में विधायक के साथ जेएमएम नेता कुमार गौरव, दिलीप रजक, सुमन राय समेत कई शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons