LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

  • कोरोना काल में स्वास्थ कर्मियों ने किया था बेहतर कार्य

गिरिडीह। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चन्द्रमोहन प्रसाद, बीपीएम प्रमोद वर्णवाल डॉ. काजीम खान, डॉ. हबीबुल्लाह उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कोरोना काल में क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विचार व्यक्त करते हुए चन्द्रमोहन प्रसाद ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना काल में कोरोना से पिड़ित लोगों का समुचित देखभाल, इलाज व वैक्सीनेशन का कार्य किया है। विभाग द्वारा बेहतर कार्य करनेवालों को सम्मानित किया जा रहा है।

मौके पर बीडीएम गंगा राणा, एमपी डब्लु कालीचरण गौरव कुमार, शिशिर उपाध्याय, सौरभ कुमार, बीटीटी उषा देवी, एएन एम रेणु कुमारी, हीना खातून, संगीता यादव, इन्दु कुमारी, कुमारी मंजुला, सीएचओ शिखा कुमारी, नेहा हेरेंज, साहिया नुशरत प्रवीण समेत कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons