कोरोना के गिरिडीह में 58 नए मामले, डिस्चार्ज एक भी नहीं, इलाज के क्रम में तीन की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना का कहर अब थमने लगा है। नए संक्रमितों के आंकड़ो में तो काफी कमी आई है। लेकिन संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े अब भी हर रोज छह से अधिक के लगभग है। हालांकि मंगलवार को संक्रमण के आंकड़े कम आएं। तो जिले में संक्रमण से मौत तो नहीं हुआ। लेकिन दुसरे जिलों में इलाज कर रहा शहर के तीन संक्रमितों की मौत जरुर हो गई। मंगलवार को आएं पूरे जिले में 58 नए मामले नए सामने आएं। लेकिन डिस्चार्ज का आंकड़ा स्वास्थ विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया। इधर नए मामलों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 1250 के करीब है। जबकि नए मामले जिले के सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जहां 16 के करीब है। तो बगोदर में 15 और डुमरी में 12 नए केस मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य प्रखंडो में तीन से चार नए केस मिले। नए संक्रमितों के मिलने के बाद स्वास्थ विभाग उनके पहचान में जुटा हुआ है। इस बीच मंगलवार को शहर में तीन संक्रमितों की मौत अलग-अलग जिलों में हुआ। जिसमें मकतपुर की महिला संक्रमित की मौत रांची के सैम्फोर्ड हाॅस्पीटल में हुआ। तो शहर के स्टेशन रोड स्थित एक चक्की मिल के संचालक की मौत दुर्गापुर में हुआ। इसी प्रकार शहर के एक प्राईवेट अमीन की मौत भी इलाज के दौरान गिरिडीह से बाहर हुआ।