ग्राहक जल्द निपटा लें अपना काम, 23 मई को 14 घंटे बाधित रहेगा एनईएफटी
कोडरमा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के कारण झारखंड सहित कई राज्यों में लॉकडाउन है। बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झारखंड के सभी बैंकों ने कार्यालय अवधि को कम कर दिया है। ग्राहकों के लिए बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुल रहे हैं। ऐसे में अगर आपका कोई बैंक संबंधित काम लटका हुआ है तो उसे जल्द निबटा लें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो फिर आपको परेशानी हो सकती है।
यदि आप शनिवार की मध्य रात्रि व रविवार के बीच किसी भी प्रकार के आॅनलाइन मनी ट्रांजेक्शन की योजना बनाये है, या तो उसे स्थगित कर दे या फिर आज ही अपना काम कर लें। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि एनईएफटी सिस्टम को रविवार को अपग्रेड किया जाएगा। जिसके कारण यह सेवा रविवार 23 मई को रात के एक बजे से दोपहर के दो बजे तक उपलब्ध नहीं होगी।
Please follow and like us: