गिरिडीह के बेंगाबाद में सड़क हादसे में बाईक सवार युवक की मौत, दुसरा जख्मी
गिरिडीहः
स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के दौरान ई-पास के जरिए आवगामन में मिले छूट के बाद गिरिडीह में एक बार फिर सड़क हादसों में मौत का सिलसिला शुरु हो गया है। रविवार को ही गिरिडीह के बेंगाबाद में सड़क हादसे में जहां एक बाईक सवार की मौत हो गई। तो दुसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हादसे में मरने वाले की पहचान बेंगाबाद के देवाटांड गांव निवासी मो. सलामत के रुप में हुआ। जबकि उसका साथी सोनू अंसारी गंभीर रुप से जख्मी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सलामत और सोनू दोनों एक ही गांव के है। और रविवार दोपहर गिरिडीह से देवाटांड गांव स्थित अपने-अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेंगाबाद के छोटकीखरगडीहा के समीप एक ट्रक से सलामत और सोनू का बाईक टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालवाहक वाहन ट्रक विपरीत दिशा से बेंगाबाद की और जा रहा था। इसी दौरान छोटकी खरगडीहा के समीप यह हादसा हुआ। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने इलाज के दौरान सलामत के मौत की पुष्टि किया। जबकि सोनू अंसारी का इलाज चल रहा है। इधर छोटकी खरगडीहा में हुए सड़क हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद पुलिस को भी दिया।