LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नाबार्ड ने किया एनजीओ के साथ कार्यशाला का आयोजन

  • नाबार्ड द्वारा संचालित कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा
  • गिरिडीह में मटर, आलू, फूलगोभी जैसी सब्जियों के उत्पादन की बड़ी संभावना: डीडीएम

गिरिडीह। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के जिला विकास प्रबंधक आशुतोष प्रकाश द्वारा गुरुवार को बक्सीडीह रोड स्थित संस्था सभागार में नाबार्ड का एक दिवसीय एनजीओ कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस मौके पर संस्था प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि गैर सरकारी संस्थाएं योजनाओं के क्रियान्वयन के अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी हैं क्योंकि संस्थाओं की पहुंँच गांँव-गांँव तक है। उन्होंने नाबार्ड द्वारा संचालित कार्यक्रमों में सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम (एर्मइडीपी), आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम (एर्लइडीपी), किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) पर विस्तार से जानकारी दी। नाबार्ड के द्वारा स्वीकृत योजनाओं को ससमय पूरा करने का भी डीडीएम ने निर्देश दिया।

कार्यशाला में नाबार्ड द्वारा संचालित कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। गिरिडीह में ऐसे कई सुदूरवर्ती क्षेत्र हैं, जहां विभिन्न एनजीओ द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। कहा आज भी हमारे जिला में ज्यादातर सब्जियांँ समेत अन्य खाद्य सामग्री बाहर से आयात हो रही है। जबकि यहांँ से निर्यात होना चाहिए। इस दिशा में पहल जरूरी है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह में मटर, आलू, फूलगोभी जैसी सब्जियों के उत्पादन की बड़ी संभावना है।

कार्यशाला को कई संस्था प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया और कृषि एंव ग्रामीण विकास कार्यक्रम पर चर्चा की। कार्यशाला में विभिन्न एनजीओ के कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किए और इस तरह के आयोजन की आवश्यकता पर भी बल दिया।

कार्यशाला में अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत, रूपम राय, रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ, शंकर राय, रवि कुमार, आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय, मुकेश कुमार, लक्ष्य के सचिव विजय चौरसिया, धनवंतरी ट्रस्ट के आलोक रंजन, प्रगति केन्द्र के सचिव दशरथ प्रसाद, वनवासी विकास आश्रम के सुरेश शक्ति, सामाजिक परिवर्तन संस्थान के सचिव उमेश तिवारी, मीरा सेवा संस्थान के निर्मल महतो, गोपाल मेहता, प्रिंस आर्ट एंड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons