गिरिडीह कायस्थ समाज के युवाओं ने मूक-बाधिर बच्चों के साथ किया होली मिलन का आयोजन
गिरिडीहः
युवा कायस्थवृंद्व समाज के गिरिडीह इकाई के युवा कार्यकर्ता मंगलवार को अजीडीह स्थित मूक-बाधिर स्कूल पहुंचे। और मूक-बाधिर स्कूल के बच्चों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों के बीच गुलाल वितरण करने के साथ उन्हें गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया। तो मौके पर लजीज व्यंजन भी खिलाएं। मौके पर मूक-बाधिर स्कूल के बच्चों ने कायस्थ समाज के युवाओं के स्वागत मंे होली के कई पांरपरिक गीत गाकर त्योहार का अपने तरीके से बधाई दिया। बच्चों द्वारा फगुआ गीतों पर कायस्थ समाज के युवाओं भी जमकर झूमे। इस दौरान बच्चों ने कई भजन भी पेश किया। होली मिलन समारोह के मौके पर कायस्थ समाज के युवाओं ने बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया। इस दौरान होली मिलन समारोह में चंदन सिन्हा, एम. के वर्मा, संजीव सिन्हा, त्रिपुरारी बक्सी, राजेश कुमार, संजीव रंजन सिन्हा, शिवेन्द्र सिन्हा, उत्तम लाला, नवीन सिन्हा, अभय सिन्हा, मधुबाला वर्मा, प्रदीप सिन्हा, आकाश सिन्हा समेत समाज के कई युवा मौजूद थे।