LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कम हुए गिरिडीह में कोरोना के नए केस, 85 नए आएं, तो 237 हुए डिस्चार्ज, छह की मौत

गिरिडीहः
कोरोना का रफ्तार अब गिरिडीह में कम होता जा रहा है। तो दुसरी तरफ इसे होने वाले मौत चिंता का कारण बने है। तो लोगों को डरा भी रहा है। पिछले 24 घंटे में ही सोमवार को कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आएं। जबकि 237 संक्रमित कोरोना से बेहतर होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए। नए केस सामने आने और डिस्चार्ज होने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 1100 सौ करीब रह गया है। सोमवार को आएं नए मामलों में सदर प्रखंड में 18 तो गांवा में 18, बगोदर में 17, डुमरी में 15 और गांडेय में 12 नए संक्रमित पाएं गए। जिले के अन्य प्रखंडो में तीन से चार संक्रमित की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों की पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। वहीं जिले में संक्रमण से छह की मौत हुई। जिसमें जिला मुख्यालय के दोनों कोविद सेंटर में दो की मौत हुई। इसमें बदडीहा कोविद सेंटर मंे जहां जमुआ के पोखराबाद के सुरेश चाौधरी की मौत हुई। तो सदर अस्पताल स्थित कोविद सेंटर में बेंगाबाद के डाकबंगला निवासी संक्रमित तेजलाल सिंह की मौत हुई। इसी प्रकार शहर के सुरेश धनवरिया की मौत कोरोना से हुआ। शहर के नगीना सिंह रोड की महिला संक्रमित राजकुमारी गुप्ता की मौत भी एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुआ। डुमरी के भंडारो गांव निवासी सीतो महतो की मौत नर्सिंग होम में हुआ। तो नर्सिंग होम में ही अहिल्यापुर के बुद्धडीह की तिलकी देवी की मौत भी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुआ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons