LatestNewsकोडरमाझारखण्डहेल्थ

जैन समाज के युवा कमिटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

  • कई युवाओं ने पहली बार किया रक्तदान, 70 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

कोडरमा। श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में जैन युवक समिति के द्वारा विश्व मैत्री दिवस और क्षमावाणी पर्व के अवसर पर रविवार को जैन भवन में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। कैम्प को उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश झाझंरी, किशोर पांड्या, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन थे। शिविर में 70 लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया। मौके पर प्रशासनिक सेवा में योगदान देने वाले सारांश जैन और सभी विशिष्ट अतिथियों ने ब्लड डोनेट करने वाले सभी लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आज इस ब्लड डोनेशन कैंप में आकर अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और जैन समाज और पूरी युवा टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप लोगों ने बहुत ही नेक और अनुकरणीय कार्य किया है। आज ब्लड बैंक में ब्लड की बहुत कमी है और प्रतिदिन कोडरमा जिला में रोड दुर्घटना बहुत होती है जिसके कारण ब्लड की हमेशा कमी रहती है ब्लड के बिना लोगों की जान जाने की संभावना बनी रहती है ब्लड की कोई जाति धर्म नहीं होती है ब्लड डोनेट कर आप अपने पाप को कम कर सकते हैं जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट करना सबसे बड़ी सेवा है और इसमें आप सभी लोगों ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जैन समाज के अध्यक्ष, मंत्री सुरेश झाझंरी, पिंकी जैन ने भी लोगों को संबोधित किया।

शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले जैन युवक समिति के अध्यक्ष राजीव छाबड़ा, मंत्री सुमित सेठी, संयोजक शैलेश सेठी, अमित सेठी, पीयूष कासलीवाल, और उनकी पूरी टीम को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी गई।


रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आरके दीपक, सेक्रेटरी सुरेश पिलानिया, अरविंद सेठ, सदर हॉस्पिटल से डॉक्टर अमरेंद्र सिन्हा, डॉक्टर चेलना जैन, राज छाबड़ा, कमल सेठी, सुरेंद्र काला सुनीता शेट्टी, किरण ठोलिया आदि कई लोग भी मौके पर मौजूद थे।
शिविर में सुमित सेठी, निशू सेठी, शैलेश छाबड़ा, संजय छाबड़ा, सिद्धार्थ झाझंरी, आशय जैन, संस्कृति जैन, एकता जैन, विभोर जैन, आशीष जैन, राजेश जैन, सिद्धांत जैन, आर्य जैन, करिश्मा छाबड़ा, ऋतु जैन बबली जैन, प्रिंसी जैन, अंकित केडिया, अभिषेक सिंह, रोहित शंघई, ऋषि सलूजा, विवेक जैन, नवीन जैन, विकास सेठी, ईशान जैन, श्रेयांश जैन, अजय जैन, श्रंपद संयम जैन, गौरव जैन, सौरभ जैन, कुणाल जैन आदि लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons