कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद का गिरिडीह में दिखा खासा असर
- सड़को पर निकले बंद समर्थक
- कांग्रेस के बंद में समर्थको ने किया बच्चे को भी शामिल
- जेएमएम के बंद समर्थको ने रोका ट्रेन
गिरिडीह। केन्द्र सरकार के कृषि बिल कानून के खिलाफ विगत आठ माह से आंदोलन कर रहे किसान महासभा के समर्थन में व कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों का भारत बंद का खासा असर गिरिडीह में देखने को मिला। बंद समर्थक इस दौरान सोमवार को अहले सुबह ही बाजार बंद कराने निकल पड़े थे। बंद समर्थकों में जेएमएम नेता संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, तौरिक मोहम्मद, आनंद मिश्रा, ज्योतिंदर प्रसाद, राकेश रंजन, अभय सिंह और कांग्रेस समर्थक नरेश वर्मा, सतीश केडिया, पोरेश नाथ मित्रा समेत कई कांग्रेसी नेता अपने अपने पार्टी के झंडे लेकर बंद कराने निकल पड़े।

बंद के दौरान जेएमएम समर्थक सबसे पहले गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुछ देर तक गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी को रोके रखा। उसके बाद शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर पहुंचे और बंद के समर्थन नारेबाजी की। कांग्रेस के बंद समर्थकों जुलुश में इस दौरान एक नाबालिग बच्चे को पार्टी का झंडा हाथो में थमा दिया था। जिसे लेकर कांग्रेस के बंद समर्थक पूरे शहर में चर्चा का विषय रहे।

इधर बंद समर्थकों से निपटने के लिए शहर में भारी संख्या में पुलिस जवान मुस्तेद किये गये थे।