LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

भारत बंद को ले निकला मशाल जुलूस

  • यूपीए घटक दल व किसान मोर्चा ने बंद को सफल बनाने में झोंकी ताकत

कोडरमा। 27 सितम्बर को संपूर्ण भारत बंद का अभ्रकनगरी कोडरमा में यूपीए घटक दल व संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आहुत बंद का समर्थन में रविवार को झुमरी तिलैया के कलामंदिर से एक मशाल जुलुस निकाली गई। जिसमें बंद की सफलता को लेकर किसानों के अलावा यूपीए दल के नेता व कार्यकर्ता ने अपनी ताकत झोंकी। मशाल जुलूस विभिनन मार्गाे का भ्रमण करते हुए झंडा चौक पर सभा में तब्दील हो गई। किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक उदय द्विवेदी ने कहा कि बंद में दुकानों के साथ-साथ सड़क और रेल चक्का जाम करने की योजना है। साथ ही उन्होने स्कूल प्रबंधकों से अपिल किया कि बसों को सडकों पर न उतारें व व्यापारी बंधु प्रतिष्ठानों को बंद रखकर बंद का समर्थन कर सफल करें।


कहा कि करीब 9 माह से किसान आंदोलन चल रहा है। 500 से ज्यादा किसानों के शहादत के बाद भी आंदोलन तेज पकड़ते जा रहा है। लेकिन सरकार की हठ पर अडिग जनविरोधी मोदी सरकार खेती से लेकर रेल, सडक, बैंक, अस्पताल, व वेशकिमती प्राकृतिक संसाधनों व सार्वजनिक संसाधनों को अमीर चहेते मित्रों के हवाले में करने में लगे है।


भारत बंद को सफल बनाने में कोडरमा जिला में असीम सरकार, महादेव राम, रमेश प्रजापति, संजय पासवान, राजेन्द्र महतो, प्रकाश रजक, चरणजीत सिंह, महेश सिंह, मोहन दता, नीलम शहबादी, संदीप कुमार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू, जेएमएम जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव मुख्य रूप से सफल बनाने में लगे हुए हैं।

  • रेल जाम करने पर होगी कानूनी कार्रवाई: कमांडेंट

इधर धनबाद रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट हेमंत कुमार ने दूरभाष बताया कि धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, पहाड़पुर व सीआईसी सेक्शन के अंतर्गत विभिन्न जिलों के एसपी से संपर्क स्थापित किया गया है। साथ ही खुफिया विभाग आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी और जवानों से होने वाले जाम स्थलों की सूची मांगी गई है। बताया कि रेल चक्का जाम करने वाले स्थल पर वीडीओग्राफी फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि आन्दोलनकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि बंद को देखते हुए धनबाद रेल मंडल में अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। गोमो जंक्शन पर आरपीएसएफ की तैनाती की गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons