आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण की हुई शुरुआत
- खावा व पिंडाटांड़ पंचायत भवन में हुआ शिविर का आयोजन
गिरिडीह। झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत एक नवंबर से हो गई। इस मौके पर मंगलवार को जिले के सदर प्रखण्ड के खावा व पिंडाटांड़ पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, प्रमुख मोहन मंडल और मुखिया पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल गलाकर जहां सरकार की योजनाओं के बाबत जानकारी दी गई। वहीं जनसमस्याओं से जुड़े आवेदन भी लिए गए। जिसमें कई शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
मौके पर खावा पंचायत के मुखिया मोहन मंडल ने कहा कि यह सरकार का सराहनीय प्रयास है। जिससे आमलोगों को काफी लाभ मिल रहा है। कहा कि शिविर को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं पिंडाटांड़ पंचायत के मुखिया पती विश्वनाथ वर्मा ने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।