सलूजा गोल्ड के प्लांट में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत
- माले के पहल पर प्रबंधन से हुई वार्ता, 20 लाख रूपये मुआवजा देने का दिया आश्वासन
गिरिडीह। सोमवार की शाम को सलूजा गोल्ड के प्लांट में हुए हादसे में प्लांट में काम करने वाले सिहोडीह मुस्लिम मोहल्ला निवासी मिराज अंसारी की मौत हो गई। फैक्ट्री में काम करते वक्त मिराज दुर्घटना में घायल हो गया था। अनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रास्ते से वापस लौटते वक्त ही परिजनों ने मोहनपुर पिकेट थाना के पास लाश को रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान मौके पर उपस्थित माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, वार्ड 11 के वार्ड कमिश्नर अशोक राम, वार्ड 36 के पप्पू रजक, प्रधान मुर्मू, हसनैन अली की अगुवाई में सलूजा गोल्ड के जीएम उपेंद्र कुमार सिन्हा से वार्ता हुई और 20 लाख रूपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन मजदूरों का ख्याल रखें। ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो। कहा कि फैक्ट्री में लोगों से बारह घंटे काम कराया जाता है जिसके वजह से भी ऐसे हादसे होते है। कहा कि सभी को ईएसआईसी करें अन्यथा श्रम अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर आंदोलन को बाध्य होंगे।