तिसरी के नारोटांड गांव में हुआ आपके अधिकारी आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन
गिरिडीहः
बिहार-झारखंड के गिरिडीह के तिसरी के थानसिंहडीह के नारोटांड गांव में मंगलवार को आपके अधिकार आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के इस सबसे अधिक नक्सल प्रभावित गांव में हुए इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की भीड़ सबसे अधिक जुटी। इस दौरान तिसरी प्रखंड के अधिकारियों के निर्देश पर कई विभागों ने अपने-अपने स्टाॅल लगा रखे थे। तो कार्यक्रम का नेत्तृृव बीडिओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा ने मौके पर हर विभागांे के स्टाॅल का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को स्टाॅल में लगाएं गए सरकार की योजनाओं की जानकारी दिया। जिसमें वृद्धा पेंशन, आवसीय प्रामण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, पीएम आवास समेत कई और योजनाएं शामिल थी। ग्रामीणों को हर योजनाओं की जानकारी इन स्टाॅलों के माध्यम से दिया गया। कार्यक्रम में सुपरवाईजर किरण सिन्हा, पशु चिकित्सक सुनील सिंह समेत कई मौजूद थे।