पत्रकार पर हुए मुकदमे के मामले को लेकर गिरिडीह पत्रकार संघ ने डीसी और एसपी से की मुलाकात

  • ज्ञापन के माध्यम से की मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
  • पत्रकारों पर मुकदमा करने से पहले आरोपों की हो जांच: राकेश सिन्हा

गिरिडीह। एक निजी चैनल के पत्रकार के खिलाफ पचम्बा थाना में दर्ज किये गए झूठे मुकदमे के विरोध में गुरुवार को गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा के नेतृत्व में कई पत्रकार साथी समाहरणालय परिसर पहुंचे और डीसी व एसपी से मुलाकात की। इस दौरान संघ की ओर से डीसी व एसपी को आवेदन देकर झूठा मुकदमा दर्ज करने के मामले की निष्पक्षता से जांच करने और साजिशकर्ता अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

मौके पर संघ के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने बताया गया कि न्यूज 18 के पत्रकार एजाज अहमद पर झूठा मुकदमा दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहा कि सामान्य तौर पर कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने के पूर्व पुलिस मामले की जांच करती है, लेकिन एजाज के मामले में पुलिस ने बिना जांच किए और बिना किसी तथ्य व सच्चाई के झूठी प्राथमिकी दर्ज कर दी। उन्होंने डीसी और एसपी से आवेदन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए एजाज के मामले की निष्पक्ष जांच हो। साथ ही भविष्य में किसी भी पत्रकार के विरुद्ध बिना जांच किए प्राथमिकी दर्ज न की जाये। इस दौरान उन्होंने पत्रकार के उपर एफआईआर दर्ज कराने में शामिल उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच उपरांत अविलंब कार्रवाई हो जो लोग गलत तरीके से पीडीएस लाइसेंस निर्गत करने में शामिल रहे है।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि पत्रकारों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक जांच किया जाएगा। गौरतलब है कि डाडीयाडीह की रहने वाली रौनक परवीन ने पचंबा थाना में एक आवेदन देकर पत्रकार एजाज अहमद के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है।

मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के आलावा सचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, सूरज सिन्हा, शाहिद रजा, अमरनाथ, श्रीकांत, अभिषेक सहाय, मनोज कुमार, विकास सिंह, सुरेंद्र यादव, नयन पटेल, विजय चौरसिया, निशांत कुमार, शाहिद रजा, सिलास सिंह, शाहिद इमाम, मोहम्मद चांद, विनोद शर्मा, मोहम्मद नफीस, नरेश गोस्वामी, आशीष विश्वकर्मा समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons
বাংলা English हिन्दी