LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

छोटकी खरगडीहा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन

  • विभिन्न मामलांे से संबंधित आये सैंकड़ो आवेदन, कई आवेदन के आधार पर समस्याओं का किया गया निराकरण

गिरिडीह। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पहले चरण में जिले भर के सभी प्रखंडों के पंचायतों में शिविर लगाकर आम जनता के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत छोटकी खरगडीहा पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान पंचायत भर से आए आम जनों ने सावित्रीबाई फुले, कंबल वितरण, राजस्व, पेंशन, पशुपालन, स्वास्थ्य, आपूर्ति, कृषि, ई श्रम, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, 15वीं वित्त, आवास समेत अन्य विभागों से संबंधित कुल 500 आवेदन प्राप्त किए गए।

मौके पर मुख्य अतिथि मुनिया देवी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि योजनाओं के लाभ को लेकर अपने-अपने पंचायतों में शिविर के दौरान संबंधित योजना का आवेदन देकर इसका लाभ प्राप्त करें। वहीं बीडीओ कयूम अंसारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है। इसी लक्ष्य के साथ पहले चरण में प्रत्येक दिन अलग-अलग पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किए जा रहें। साथ ही कई जनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण मिलाकर सभी पंचायतों में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख मीना देवी, जिला परिषद सदस्य प्रमिला देवी, उपप्रमुख सबा अंजुम, मुखिया सुनीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कयूम अंसारी, अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मारंडी, 20 सूत्री अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, 20सूत्री उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, विधायक प्रतिनिधि जैनुल अंसारी, निवर्तमान मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, उप मुखिया मुस्तकीम अंसारी, पंचायत सचिव हरिहर महथा उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons