पीएम मोदी के रैली स्थल में ग्रामीणों से मिली केन्द्रीय मंत्री और दिलीप वर्मा, तो महेशमंुंडा में भाजपा के जनसभा में जुटे भाजपा नेता
गिरिडीहः
जनसंपर्क अभियान में जुटी केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ गांडेय के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा का जनसंपर्क अभियान पूरे चरम पर है। इसी क्रम में सोमवार को दोनों प्रत्याशियों ने बिरनी के पेशम में दर्जन भर गांवो का दौरा ग्रामीणों से मिली। और मंगलवार को मोदी के चुनावी रैली में शामिल होने का आह्वान किया। दिलीप वर्मा और कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की उपलब्धियों से पूरा देश की रौनक चमक उठी है। क्योंकि जनता एक पीएम से अधिक राष्ट्रनायक को सुनने के लिए उनके जनसभा में जुटती है। घर-घर योजना पहुंचाकर मोदी सरकार ने घर-घर में लोगों के दिलों में बसे है। इधर दोनों नेताओं ने इस दौरान पेशम में चुनावी रैली के आयोजन स्थल का जायजा लिया। वहीं देर शाम गांडेय के महेशमुंडा में ही भाजपा के जनसभा में काफी संख्या में भाजपा समर्थकों की भीड़ जुटी।
इस दौरान भाजपा नेता बाबूलाल मंराडी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी और गांडेय प्रत्याशी दिलीप वर्मा के साथ रंजीत मंराडी, यदुनंदन पाठक, सुनील पासवान समेत काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी थी। भाजपा नेताओं ने मौके पर कहा कि देश को लूटने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हुए है। हर किसी को डर है कि अगर जनता के पैसे लूटे तो जेल जाना होगा। क्योंकि सीएम हेमंत सोरेन पहले से जेल में है। इधर जनसभा में हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ बाबूलाल मंराडी, अन्नपूर्णाा देवी और दिलीप वर्मा को सुनने के लिए जुटी थी।