LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को लेकर तैयारी हुई पूरी, 25 हजार स्क्वायर फीट में बना भव्य पंडाल

  • डीसी व एसपी के अलावे सांसद अन्नपूर्णा देवी सहित कई नेताओं ने लिया तैयारी का जायजा
  • एसपीजी की टीम ने संभाला मोर्चा, दो हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की गई है तैनाती
  • हेलीपैड की टेस्टिंग के लिए भारतीय वायु सेना के दो चॉपर को कराया गया था लैंडींग

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के बिरनी प्रखंड स्थित अडवारा मैदान में 14 मई को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है। पीएम के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से न सिर्फ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है बल्कि भाजपा के कई नेता भी रोजना तैयारियों का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे है। इसी क्रम में रविवार को जहां हेलीपैड की टेस्टिंग के लिए भारतीय वायु सेना के दो चॉपर को लैंड कराया गया। वहीं सोमवार को कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, भाजपा के कोडरमा लोकसभा प्रभारी लक्ष्मीकांत, जमुआ विधायक केदार हाजरा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित पार्टी के कई नेता पहुंचे हुए थे।

इधर पीएम के कार्यक्रम की तैयारी में गिरिडीह जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा सभा स्थल की पूरी तैयारी पर अपनी नजर रखे हुए हैं। डीसी एसपी के अलावे अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार सभास्थल का दौरा कर रहे हैं। वहीं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने सभास्थल का जायजा ले लिया और कई निर्देश भी दिए है।

बता दें की कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर लगभग 25 हजार स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें वीवीआईपी, वीआईपी, कार्यकर्ता एवं जनता के लिए बैठने के इंतजाम किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर अडवारा मैदान से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है, जहां प्रधानमंत्री के चॉपर समेत भारतीय वायु सेना के दो अन्य चॉपर भी उतरेंगे। वहीं हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा प्रधानमंत्री अडवारा मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे जहां वह करीब 2 लाख जनता को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाबत एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दो हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। इसमें 50 इंस्पेक्टर, 280 एसआई एवं एएसआई, 1146 लाठी बल, 50 यातायात पुलिसकर्मी, दो बीडीएस की टीम, दो हिट टीम, तीन डॉग स्कवाइड सहित इको की आधा दर्जन टीमं तैनात रहेंगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons