फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले में गिरिडीह पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा, एक फरार
- झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में दिया था लूट की घटना को अंजाम
गिरिडीह। गिरिडीह के भेलवाघाटी पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक समेत दो हजार नगद और कई समान बरामद करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधियों में जिले के गांवा थाना इलाके के कुर्ची गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह और तिसरी थाना इलाके के भिता बरवाडीह गांव निवासी संतोष यादव शामिल है। बुधवार को हुए दोनो की गिरफ्तारी के दूसरे दिन गुरुवार को प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरिडीह और जमुई के सीमावर्ती गांव अधेलिया पुल के पास गिरफ्तार इन दोनांे अपराधियों ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी शौकत अली से तीन दिन पहले पिस्तौल का भय दिखाकर सोलह हजार नगद के साथ कर्मी का बाइक और एक टैबलेट समेत मोबाइल और स्कैनर लूट लिया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया की शौकतअली जिस फाइनेंस कंपनी का कर्मी है वो ग्रामीण इलाके के महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता देती है, इसके बाद तय वक्त पर फाइनेंस कंपनी का कर्मी पैसे की रिकवरी करने जाता है। एसडीपीओ ने यह भी बताया की अपराधी चंद्रशेखर सिंह पहले भी देवरी के एक लूटकांड मामले में जेल जा चुका है। जबकि धनवार के घोड़तंबा ओपी मामले में चंद्रशेखर सजा काट चुका है।