तिसरी में अलग अलग स्थानों पर मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
- आदिवासी जाति के उत्थान व शिक्षा को लेकर समाज के लोगों को किया गया जागरूक
गिरिडीह। तिसरी पंचायत भवन व कलवा नदी रोड के पास दो अलग-अलग स्थानों में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। आदिवासी सांस्कृतिक गीत व नृत्य आदिवासी महिला व बच्चों ने प्रस्तुत की। इस दौरान आदिवासी जाति की उत्थान व शिक्षा को लेकर समाज के लोगों को जागरूक किया गया। तिसरी पंचायत भवन में आयोजित आदिवासी समाज कल्याण समिति में मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी असीम बाड़ा, डॉ. राजीव उरांव व एसआइ जिन्दर उरांव मौजूद थे।
समिति के लोगों ने मंचासीन समाजसेवी अनासियास हेम्ब्रोम, सोनू हेम्ब्रोम, सामेल हेम्ब्रोम, सुनीता हेम्ब्रोम, छोटू टुड्डू, मार्सेला हेम्ब्रोम आदि कई समाज के लोगों को सम्मानित की गई। आदिवासी समाज के महिलाये को साड़ी, बच्चों को स्कूल किट व खिलाड़ियों को स्पोर्ट पेंट सीओ द्वारा भेंट किया गया।
वहीं कलवा नदी रोड के पास आदिवासी संथाल समाज सुसर बेसी के तहत विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाई। जिसका नेतृत्व समाज के वरिष्ठ रामचंद्र मरांडी, गंगा राम टुड्डू, अरविंद मुर्मू, चांद हांसदा सहित कई लोगों ने की। उपस्थित समाज के लोगों को शिक्षा व एकता पर जोर दी गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष व बच्चे मौजूद थे।