LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

निष्ठा के तहत शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

  • शिक्षकों के क्षमता संवर्धन पर दिया जा रहा है बल

गिरिडीह। प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक (वर्ग 1 से 5) के लिए निष्ठा 3.0 निपुण भारत कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी गावां में किया गया है। इसके लिए प्रखंड के सभी प्राथमिक मध्य विद्यालयों के प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रशिक्षक रणधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि निष्ठा समग्र शिक्षा अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक समेकित कार्यक्रम है। यह शिक्षकों के क्षमता संवर्धन पर बल देती है। इसलिए शिक्षकों का क्षमता संवर्धन कराना आवश्यक है। वैसे बच्चे को सिखाना है जो बच्चे गिनना तो जानते है मगर लिखे हुए शब्द को समझ नही पाते है।

मौके पर अनिल कुमार, नवीन कुमार, प्रकाश पंडित, चनन्दन कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, संतोष कुमार, तालकेश्वर कुमार, निशा सिन्हा, आलोक कुमार सत्य, अरुण कुमार, गरिश्चंद विश्वास, राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons