अनलाॅक-1 में जब खुले गिरिडीह के बाजार तो, भीड़ के कारण गायब हो गया कोरोना का खौफ
इलेक्ट्रिक और कपड़ों के दुकान में नियमों का होता दिखा उल्लघंन
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के धीमी गति ने गिरिडीह के आर्थिक गतिविधी के रास्ते तो खोल दिए। लेकिन परेशानी सबसे अधिक इस बात को लेकर है कि कहीं फिर संक्रमण के मामले बढ़ने शुरु ना हो जाएं। वैसे गुरुवार को जब सारे दुकान खुले। तो शहर के बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़ की तस्वीर भी कम खौफनाक नहीं थे। क्योंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी जरुर आई। और संक्रमण से होने वाली मौत में भी कुछ कमी आई है। लेकिन नए मामले फिलहाल लगातार आ रहे है। वैसे गुरुवार को जब दुकाने खुलनी शुरु हुई। तो कपड़ो से लेकर काॅस्टमेटिक समेत अन्य दुकानों में खरीदारों की भीड़ जुट गई। करीब एक महीनें बाद खुले दुकानों को दुकानदारों ने पहले साफ-सफाई किया।
इसके बाद दुकानों में जुटे ग्राहकों की भीड़ कोरोना संक्रमण के दूर होते खौफ को भी बखूबी दिखाया। ना तो दुकानदारों द्वारा ही समाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा था, और ना ही ग्राहकों में संक्रमण का खतरा दिखा। लेकिन समाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां सबसे अधिक शहर के इलेक्ट्रिक दुकानों में उड़ता नजर आया। कमोवेश, यही हालात जेवर दुकानों में नजर आया। हालांकि जेवर दुकानों में वैसी भीड़ नहीं थी। लेकिन इलेक्ट्रिक दुकानों में कोरोना नियमों का उल्लघंन खुलकर उड़ता दिखा। दुकानदारों के मुंह पर माॅस्क नहीं, तो ग्राहक भी बगैर माॅस्क के नजर आएं।
इस दौरान दोपहर दो बजने के साथ ही नगर थाना पुलिस के एक साथ कई वाहन बाजारों में निकले। और एक-एक दुकानों को बंद कराना शुरु किया। खुद डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी पुलिस जवानों के साथ दुकानों को बंद कराते दिखें। खास तौर पर सब्जी व फल दुकानों को बंद कराया गया।