LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

केन्द्र सरकार के निजीकरण के खिलाफ बीमा कंपनियों के कर्मी भी रहे हड़ताल पर

बीमा कंपनियों के कार्यालय में लटके रहे ताले

गिरिडीह। केन्द्र सरकार के द्वारा बैंक, बीमा सहित विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे निजीकरण के खिलाफ बुधवार को सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के कर्मी भी हड़ताल पर रहे। गिरिडीह में संचालित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरंस कंपनी, नेशनल इंश्योरंस कंपनी, दी न्यू इंडिया इंश्योरंस कंपनी के सभी कार्यालयों में भी ताले लटके रहे और सभी कर्मचारी धरना प्रदर्शन में डटे रहें। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने आम लोगांे से अपील करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ लोग उनकी इस लड़ाई में साथ दें ताकि सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में जाने से बचाया जा सके।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से शाकिर हैदर, कृष्ण किशोर, प्रभाकर कुमार, भोला प्रसाद, पप्पू कुमार, संदीप जमुआर, संजय कुमार, नवल किशोर राय, अशोक कुमार, सोनाराम टुडू सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons