LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

अतिवीर स्टील समूह के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

छापेमारी टीम में शामिल है झारखंड-बिहार के करीब सौ से अधिक अधिकारी

गिरिडीह। गिरिडीह के अतिवीर स्टील समूह में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई। एक साथ दो राज्य के सौ से अधिक अधिकारियों की टीम अतिवीर समूह के दर्जन भर ठिकानो में छापेमारी किया। आयकर विभाग की टीम छापेमारी करते हुए बुधवार की सुबह अतिवीर कंपनी के मंझलाडीह के चाईना प्लांट, छड़ फैक्ट्री, स्पंज प्लांट और शहर के बड़ा चैक के धरियाडीह के घर और कार्यालय में छापेमारी शुरु की। फिलहाल छापेमारी शुरु हुई है। तो छापेमारी में शामिल कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। लेकिन जानकारों की मानें तो कार्रवाई में झारखंड-बिहार के अधिकारी शामिल है।


आयकर सूत्रों की माने तो कंपनी के कई बड़े आपूर्तिकर्ता के यहां भी छापेमारी की बात सामने आ रही है। वहीं कंपनी के कुछ कर्मियों के यहां भी छापेमारी की कार्रवाई की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में झारखंड सीआरपीएफ के जवान भी शामिल है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons