LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नाबार्ड के सहयोग से लेदा ग्रामीण हाट का होगा सौन्दर्यीकरण होगा

  • लेदा मुखिया को सोपा सप्ताहिक हाट के सौन्दर्यीकरण का स्वीकृति पत्र
  • शीघ्र ही लेदा ग्रामीण हाट की बदलेगी तस्वीर: डीडीएम

गिरिडीह। किसानों को खेती और सप्ताहिक हाट की समूचित व्यवस्था को लेकर गुरुवार को सदर प्रखंड के नाबार्ड डीडीएम आशुतोष प्रकाश और रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ ने संयुक्त रूप से लेदा पंचायत में लगने वाले सप्ताहिक हाट के सौन्दर्यीकरण का स्वीकृति पत्र लेदा पंचायत की मुखिया कंचन देवी को सौंपा।

मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डीडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने हाट के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव दिया है। जिसे नाबार्ड द्वारा पारित कर दिया गया है और यह राज्य में पहला साप्ताहिक हाट सौन्दर्यीकरण का कार्य है। जिससे शीघ्र ही लेदा ग्रामीण हाट की तस्वीर बदलेगी। कहा कि इस योजना के तहत लेदा हाट में शेड निर्माण, शौचालय का निर्माण, पानी की व्यवस्था, वर्मी कंपोस्ट इकाई, सोलर लाइट आदि की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि इस परियोजना के माध्यम से यहां लगने वाले सप्ताहिक हाट का विकास होगा जिससे यहां के किसानों और आस-पास के गांवों के किसानों को भी बहुत फायदा होगा। उन्हें अपने उपजाए हुए सब्जियों के बेचने के लिए एक स्थाई जगह मिल जाएगी। इस परियोजना के लिए एक समिति गठित की जाएंगी जिसके देख रेख में हाट सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया जाएगा।

मौके पर मुखिया कंचन देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने पंचायत में आरोही एफपीओ द्वारा किये जा रहे सब्जी उत्पादन को इससे बाजार मिलेगा।

रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ ने कहा कि सरकार एफपीओ को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है। बताया कि किसानों के फसल उत्पादों को बेहतर बाजार एवं उच्च्तम मूल्य दिलाने के लिए फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीसी) का गठन किया गया है एवं किसान इससे जुड़ कर लाभ भी उठा रहे हैं। एफपीओ के द्वारा लेदा में शीघ्र कोल्ड रूम भी बनेगा जिसके निर्माण भारत सरकार की नई योजना एग्रीकल्चर इम्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड के अनतर्गत किया जा रहा है। ये सोलर कोल्ड रूम 10 मीट्रिक टन क्षमता का होगा और पूरी तरह स्वचालित होगा।

रूद्रा फाउंडेशन के रवि कुमार ने एफपीओ से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जुड़ने की अपील की। मौके पर एफपीओ के राजेश वर्मा, राजेंद्र कुमार, बसंत कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुशवाहा, अमिताभ वर्मा, नित्यानंद कुमार, सहदेव महतो, महेन्द्र वर्मा, मदनमोहन सिंह, शिवशंकर वर्मा, दीपक कुशवाहा, अजीत वर्मा, संतोष वर्मा के अलावे पंचायत सदस्यों सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons