LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्स

गिरिडीह पहुंचे आप के कई प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, जोरदार स्वागत

एनडीए और यूपीए से जनता त्रस्त, विकल्प की कर रही तलाश

गिरिडीह। आम आदमी पार्टी गिरिडीह कमिटी ने गुरूवार को जिला कार्यालय में झारखंड के नवनियुक्त दोनों प्रदेश सह प्रभारियों शैलेन्द्र पाण्डेय और योगेन्द्र कुमार पाटिल का जोरदार स्वागत किया। जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा की अध्यक्षता में दोनों सह प्रभारियों के अलावा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीप नारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता आबिद अली, धनबाद जिला संयोजक देवनाथ सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कोरोना से मरने वालों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर की गई।

मौके पर झारखंड सह प्रभारी शैलेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यूपीए और एनडीए दोनों से देश की जनता परेशान है। अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में जनता को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, सड़क दुघर्टना में घायलों का मुफ्त इलाज, घर में बैठे-बैठे लोगों को जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जरूरी सुविधाओं को पहुँचाने का काम रही है।

सह प्रभारी योगेन्द्र कुमार पाटिल ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन और ईमानदार राजनीति आम आदमी पार्टी की पहचान है। कहा कि जनता महंगाई से कराह रही है। डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस, सरसों तेल, दाल जैसी आवश्यक चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन सरकार बेपरवाह नजर आ रही है।


कार्यक्रम को प्रदेश के नेता दीप नारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता आबिद अली, धनबाद जिला संयोजक देवनाथ सिंह, अमित सिंह, सागर चैधरी, मेहबूब अंसारी, निर्मल महतो, रोहित वर्मा, सृजन पाल सिंह, राजीव रंजन, तेज नारायण महतो, तैयब अंसारी, दानिश आलम, मुर्शीद मिर्जा, फुटपाथ नेता शोहराब आलम, सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक सिन्हा ने संबोधित किया।


इस दौरान पदाधिकारियों ने अधिवक्ता कुमार राकेश और इमरान खान समेत कृष्ण देव वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, मुकेश वर्मा, मनीष यादव, आनन्द सिंह, नितीश यादव, जितेंद्र कुमार, मो0 मेहराब, अली राजा मुस्तफा अंसारी को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया। वहीं कार्यक्रम में कासीम अंसारी, मोसर्फ हुसैन, बदरूद्दीन अंसारी, रोजन अंसारी आदि कई लोग शामिल थे ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons