बिरनी में दो बच्चों के साथ महिला ने कुँए में कूद कर दी जान
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच में जूटी पुलिस
गिरिडीह। बिरनी प्रखंड के परसबनी गांव में गुरुवार दोपहर हुए दर्दनाक घटना में महिला समेत उसके बच्चों की मौत कुँए में कूदने से हो गई। घटना दोपहर 12 बजे के करीब बताया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। मृतकों में परसबनी गांव निवासी शिवकुमार दास की 30 वर्षिया पत्नी हेमंती देवी, चार वर्षिय बेटा आयुष और ढाई वर्षिय बेटी संजना शामिल है।
जानकारी के अनुसार मृतक हेमंती देवी का पति शिवकुमार दास जहां मुम्बई में काम करता है। वहीं ससुर भी गुजरात में नौकरी करता है। जबकि घर में सास, देवर और ननद ही मौजूद थे। जिस कुँए में मृतका ने अपने बच्चों के साथ कूद कर जान दी। वो घर से कुछ दूर पर ही बताया जा रहा है। वैसे दोनों बच्चों के साथ कुँए में कूदकर जान देने का कारण फिलहाल स्पष्ट नही हुआ है।
बताया ये भी जा रहा है कि घटना के वक्त घर में परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। इसी दौरान महिला अपने दोनों बच्चों के साथ घर से निकली और कुँए में छलांग लगा दी। आवाज सुन कर ग्रामीण वहां पहुंचे भी। जब तक तीनो को बाहर निकाला गया तब तक तीनांे की मौत हो चुकी थी। पुलिस के आने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से तीनों के शव को बाहर निकाला गया। इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।