LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

घर में छिपा रखा धंधेबाज ने डेढ़ लाख के अवैध शराब गिरिडीह उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर किया जब्त

गिरिडीहः
अवैध शराब का स्टाॅक छिपाकर घर से कारोबार करने वाले शराब माफिया के घर बुधवार को गिरिडीह उत्पाद विभाग ने छापेमारी किया। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार और बगोदर-सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम ने ज्वांईट छापेमारी कर करीब डेढ़ लाख के शराब की 20 पेटी जब्त किया। छापेमारी बगोदर के दोंदलो गांव निवासी दिनेश महतो के घर किया गया। जहां से टीम ने डिप्लोमेट, मैकडेवल नंबर-1, इंपिरियल ब्लू और राॅयल स्टेग के बोतलों से भरे पेटियों को बरामद किया। पुलिस और उत्पाद विभाग की छापेमारी की भनक मिलते ही गृहस्वामी सह धंधेबाज दिनेश महतो फरार होने में सफल रहा। लेकिन घर से 20 पेटी शराब जब्त किए गए। अब बगोदर पुलिस धंधेबाज को दबोचने के प्रयास में है। जिसे जानकारी मिल सके कि इतने बड़े पैमाने पर शराब की पेटियां दिनेश महतो के पास कहां से आई, और वो इन पेटियों को किसके यहां सप्लाॅय करने वाला था। फिलहाल धंधेबाज को बगोदर पुलिस तलाश रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons