LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जोनल आईजी प्रिया दुबे पहुंची गिरिडीह, कहा मैनपावर की कमी के कारण जिले नहीं बढ़ा है अपराध

इलाके में सूचना तंत्र को मजबूत करने का पुलिस पदाधिकारियों को दी निर्देश

नक्सलवाद को लेकर आईजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

गिरिडीहः
बोकारो प्रक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक प्रिया दुबे गुरुवार को गिरिडीह पहुंची। और बरवाडीह स्थित पुलिस लाईन का निरीक्षण की। इस दौरान आईजी प्रिया दुबे ने पुलिस लाईन में कार्यरत एक-एक कार्यालय का फीडबैक ली। और जहां जो कमी दिखा, वहां आईजी ने सुधार लाने की नसीहत भी दी। अधिकारियों से लेकर पुलिस जवानों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा पर भी चर्चा किया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो मैनपावर की कमी के कारण रोस्टर के आधार पर अधिकारियों और जवानों को मिलने वाले सप्ताहिक अवकाश पर आईजी के समक्ष चर्चा हुआ। इस दौरान आईजी ने स्थिति को देखते हुए साप्तहिक अवकाश के सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश एसपी अमित रेणु को दिया गया। करीब आधे घंटे तक चले निरीक्षण के बाद आईजी प्रिया दुबे ने एसपी समेत अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रिया दुबे ने भी माना कि जिले में पुलिस अधिकारियों की बड़ी कमी है। इसे पूरा करने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्राचार करने की बात कही। हालांकि एक सवाल के जवाब में आईजी ने मैनपावर की कमी के कारण जिले में बढ़ते अपराध की घटनाओं से साफ इंकार कर दी। और कहा कि मैनपावर की कमी के कारण अपराध बढ़ा है। यह कहना सही नहीं होगा।

गिरिडीह में नक्सलवाद के मुद्दे पर आईजी ने कहा कि खास समीक्षा का मकसद भी यही था कि अब किसी सूरत में माओवादियों को सिर उठाने का मौका नहीं मिले। क्योंकि नक्सलवाद को लेकर कई मु्द्दों पर चर्चा किया गया। तो जरुरी निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। इधर आईजी प्रिया दुबे ने बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ खास रणनीति के साथ काम करने का सुझाव दिया। साथ ही हर पुलिस पदाधिकारियों को इलाके में सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश दी। बैठक में एसपी अमित रेणु, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons