बिजली बिल माफी को लेकर डांड़ीडीह बिजली ऑफिस में माले का प्रदर्शन 11 अक्टूबर को
- माले नेताओं ने प्रर्दशन में जनता को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का किया अहवान
गिरिडीह। बिजली बिल माफी को लेकर आवेदन के साथ ग्रामीण माले के बैनर तले 11 अक्टूबर को बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बिजली बील माफी को लेकर आंदोलन की तैयारी में किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव पिछले एक सप्ताह से गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोगांे को एकजुट करने में जूटे है। कहा कि सभी ग्रामीण डांड़ीडीह स्थित पावर स्टेशन में पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।
कहा कि दूसरी पार्टी को इन मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव में बिजली बिल माफी को लेकर मुद्दा खूब रहा किंतु सत्ता पर बैठ जाने से सब भूल गए। उसी वादे को याद दिलाना हम सब का कर्तव्य है। जनता को खुलकर आंदोलन में शामिल होना चाहिए। कहा कि यह मुद्दा पूरे जिले का है। माले के बैनर तले जो भी आंदोलन होता है उसमे जनता खुद आते है, लेकिन इस बार और भी बढ़ चढ़कर जनता शामिल होंगे।