LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

न्यायिक व्यवस्था के 75 साल की उपलब्धियों से अवगत कराने को लेकर गिरिडीह कोर्ट में हुआ प्रदर्शनी का आयोजन

गिरिडीहः
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पिछले एक माह से चल रहे पेन इंडिया कार्यक्रम को लेकर शनिवार को गिरिडीह कोर्ट में प्रदर्शनी आयोजित की गई। भारतीय न्यायिक व्यवस्था के 75 वर्ष साल पूरे होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने स्कूल के छात्रों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया। तो इस दौरान प्रदर्शनी में मकतपुर हाई स्कूल के छात्रों के साथ सर जेसी बोस गल्र्स हाई स्कूल, रानी लक्ष्मी बाई कन्या मध्य विद्यालय, नेताजी सुभाष मध्य विद्यालय और बंगाली गल्र्स हाई स्कूल की छात्राएं शामिल हुई। 75 साल में देश की न्यायिक व्यवस्था कहां तक पहुंची, और न्यायिक व्यवस्था की पूरी भूमिका से छात्रों को अवगत कराने वाले इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधान जिला एंव सत्र न्याधीश वीणा मिश्रा के अलावे जिला एंव सत्र न्यायधीश चतुर्थ आनंद प्रकाश, सीजेएम मिथिलेश सिंह और विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम ने फीता काटकर किया। न्यायिक व्यवस्था के हर पहलुओं से छात्रों को अवगत कराने को लेकर पंपलेट और बुकलेट प्रदर्शनी में लगाया गया था। जिसमें कानून की जानकारी दी गई थी।


इस दौरान छात्रों के बीच जिला एंव सत्र न्यायधीश आंनद प्रकाश ने कहा कि प्रदर्शनी बेहद महत्पूर्ण है। क्यांेकि छात्रों को इसे जानकारी मिलेगी कि 75 सालों में भारतीय न्यायिक व्यवस्था ने कई जघन्य अपराधों के अपराधियों को सजा मिली। तो पीड़ितो को इंसाफ दिलाने में न्यायिक व्यवस्था ने बेहद खास भूमिका निभाया। मौके पर चतुर्थ जिला एंव सत्र न्यायधीश ने कई छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। न्यायिक व्यवस्था से जुड़े सवाल छात्रों द्वारा पूछने पर चुतर्थ जिला एंव सत्र न्यायधीश ने कई जानकारी दिया। तो छात्रों को यह भी बताया कि हत्या समेत गंभीर मामलों के अपराधियों पर केस दर्ज होने के बाद अनुसंधान के आधार पर न्यायलय में ट्रायल होता है। और ट्रायल के दौरान बचाव पक्ष और सरकारी वकील के बहस पर सजा सुनाया जाता है। इधर प्रदर्शनी में लीगल वाॅलिटयर दिलीप कुमार, कामेशवर कुमार, सुनील कुमार, शालिनी प्रिया, रंजना सिन्हा, सुनीता कुमारी साव, गोपाल राणा, धर्मनाथ राम, अधिवक्ता चुन्नूकांत, अंजनी सिन्हा, विपिन यादव समेत कई अधिवक्ता और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons