सोना आहर की हृदय विदारक घटना के डेढ माह बाद परिजनों को मिला मुआवजा
- सदर विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को सोंपा आठ लाख का चेक
- डेढ़ माह बाद तालाब स्नान के दौरान चार बच्चियों की डुबने से हुई थी मौत
गिरिडीह। डेढ़ माह पूर्व करमा पूजा के दौरान पचंबा स्थित सोना आहर में नहाने के दौरान हुई हृदय विदारक घटना के डेढ माह बाद मृतक बच्चियों के परिजनों को झारखंड सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा हिम्मत देते हुए मुआवजा दिया गया। इस दौरान सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह और मुखिया महताब मिर्जा ने चारो बच्चियों के दोनो परिजनों को आठ लाख के मुआवजा का चेक सौंपा।
विदित हो कि डेढ़ माह पूर्व गिरिडीह की उपनगरी पचंबा स्थित सोना आहर में नहाने के दौरान दो परिवार के चार बच्चियों की मौत डुबने से हो गई थी। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गिरिडीह को झकझोर दिया था। घटना के करीब डेढ़ माह बाद चारों बच्चियों के परिजनों को आठ लाख का मुआवजा राज्य सरकार द्वारा दिया गया।
मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि चारो बच्चियों के मौत से वो खुद भी आहत हुए थे। इसलिए वें खुद परिजनों से अपील किए थे की उनके शव के पोस्टमार्टम होने दे, क्योंकि ऐसे परिस्थितियों में राज्य सरकार द्वारा मुआवजा देने का प्रावधान है। जिससे बच्चियों के परिजनों का दर्द कम हो सके।