त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तिसरे चरण का मतदान को लेकर मतदाताओं उत्साह
- पहले मतदान, फिर जलपान के तर्ज पर मतदान के लिए घरों से बाहर निकले वोटर
गिरिडीह। पिछले दो चरण की तरह गांव की सरकार चुनने ग्रामीण वोटर तीसरे चरण के मतदान को लेकर घरों से बाहर निकले और पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। जिले के बिरनी, धनवार और सरिया के मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी लाइन सुबह सात बजे से ही लगने लगी थी। वहीं सुबह नौ बजे तक इन तीनो प्रखंड के मतदान केंद्र में 18 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार धनवार में 20.17, बिरनी में 18.96 और सरिया में 18.98 फीसदी मतदान हो चुका था। फिलहाल जिले के इन तीनो प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। कमोबेश, महिलाओ से लेकर युवा तक पहले मतदान फिर जलपान के स्लोगन के तर्ज पर बूथों में वोट डालते नजर आए। तीसरे चरण के मतदान को लेकर ही हर बूथों में सुरक्षा के ठोस व्यस्था भी दिखा। बोगस मतदान को रोकने और बूथों में किस प्रकार के अप्रिय घटना को रोकने के लिए ही पुलिस जवान मुस्तैद दिखे।