LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी ने किया नेत्र चिकित्सालय में स्वास्थ कैम्प का आयोजन

  • 89 लोगांे की की गई जांच, बीपी, शुगर व मोतिबिंद से ग्रसित निकले कई मरीज

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा रविवार को नेत्र चिकित्सालय में स्वास्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में शुगर, ब्लड प्रेशर एवं स्वास्थ जांच किया गया। कुल 89 लोगांे की जांच की गई। जिसमें लगभग कुछ लोग को उच्च रक्त चाप एवं शुगर की बीमारी से ग्रसित पाया गया। सभी के स्वस्थ जांच कर निःशुल्क दवाये दी गई। कुछ व्यक्ति को नेत्र में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी, उन्हें रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गिरिडीह में आने को बोला गया है जहाँ उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि कोई लोग इन रोगों से ग्रसित होते हुए भी जांच के अभाव में अनजान बने हुए है जिसके कारण भविष्य में इसका गंभीर दुष्परिणाम होता है। इसी को देखते हुए पिछले 4 हफ्ते से हर रविवार ऐसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में भी इस प्रकार शिविर और लगाई जाएंगी।

बताया कि निरंतर 6 माह से प्रत्येक रविवार को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में कोविद वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है। कैम्प में लगभग 130 लोगों का टीकाकरण किया गया। कैम्प में सचिव रो. अभिषेक जैन, अमित गुप्ता, बिजय सिंह, राजेन्द्र बगड़िया, डॉ. तारक नाथ देव, विकाश बगड़िया आदि का महत्वपूण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons