LatestNewsझारखण्ड

गिरिडीह के देवरी के दलोरायडीह में पत्थर खदान से मिला विष्फोटक डोमचांच के लीजधारक उदय शंकर मेहता का

धनवार एसडीपीओ ने देवरी के सभी खदानों के जांच के लिए खनन पदाधिकारी को किया पत्राचार

गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना पुलिस ने इलाके के दलोरायडीह पत्थर खदान से बड़े पैमाने पर विष्फोटक पद्धार्थ को जब्त किया था। धनवार एसडीपीओ नवीन सिंह के नेत्तृव में देवरी थाना प्रभारी रोशन भेंगरा ने रविवार को पत्थर खदान में छापेमारी किया था। जहां से विष्फोटक पद्धार्थ के रुप में करीब दो सौ पीस पाॅवरजेल और 50 फीट के करीब कोडेक वाॅयर बरामद किया था। हालांकि जब्त किए गए दोनों विष्फोटक पद्धार्थो की संख्या कुछ अधिक बताई जा रही है। लेकिन देवरी पुलिस ने पाॅवर जेल दो सौ पीस तो कोडेक वाॅयर 50 फीट के करीब जब्त होने का पुष्टि किया। दलोरायडीह के पत्थर खदान से बड़े पैमाने पर निकला विष्फोटक पद्धार्थ वैद्य है या अवैध। इसकी जांच देवरी पुलिस दुसरे दिन सोमवार तक कर रही है। लेकिन मांइनिग अधिनियम के अनुसार खदान से तय मापदंडो से अधिक विष्फोटक पद्धार्थ की बरामदगी किया गया। इसके बाद देवरी पुलिस अब खदान मालिक का पता लगाकर केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई थी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि खदान से बरामद विष्फोटक खदान के लीजधारक ने कहां से मंगाया था। और उसे किसने आपूर्ति किया। बरामद विष्फोटक का इस्तेमाल सिर्फ मांइनिग के लिए किया जाना था। या किसी और रुप में इन विष्फोटकों का इस्तेमाल होना था। पुलिस सूत्रों की मानें तो दलोरायडीह का यह पत्थर खदान का लीज कोडरमा के डोमचांच निवासी उदय शंकर मेहता के नाम से है। खदान का लीज साल 2026 तक वैद्य बताया जा रहा है। वैसे पुलिस सूत्रों की मानें तो पत्थर खदान के लीजधारक उदय शंकर मेहता के साथ उनके एक और बिजनेस पार्टनर का नाम शामिल होने का बात सामने आ रहा है। बहरहाल, देवरी के दलोरायडीह के खदान से मिले विष्फोटक के बाद दुसरे दिन सोमवार को धनवार एसडीपीओ नवीन सिंह ने गिरिडीह खनन पदाधिकारी को पत्राचार कर देवरी के तमाम खदानों की जांच करने की बात कही है। क्योंकि उदय शंकर के इस खदान के अलावे और खदानों में भी विष्फोटक छिपे होने की बात कही जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons