डीसी किया सदर प्रखंड के तेलोडीह पंचायत का दौरा, योजनाओं के क्रियान्वयन पर जताई खुशी
गिरिडीहः
सदर प्रखंड के तेलोडीह पंचायत में योजनाओं का जायजा लेने मंगलवार को डीसी राहुल सिन्हा और डीडीसी शशिभूषण मेहरा पहुंचे। दोनों अधिकारियों के साथ कई विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। तेलोडीह पंचायत में रुर्बन मिशन द्वारा संचालित योजनाओं में व्यक्तिगत शाॅकपीट, कम्यूनिटी शाॅकपीट के साथ रैन वाॅटर हार्वेस्टिंग और इलाके में मत्सय विभाग से मछली पालन को लेकर तालाब का भी जायजा लिया। तेलोडीह की मुखिया रिजवाना खातून ने इस दौरान डीसी और डीडीसी को जानकारी भी दी कि सारे योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। मुखिया के साथ संबधित विभाग के पदाधिकारियों ने भी मौके पर डीसी को बताया कि पूरे पंचायत में करीब दौ सौ तीन व्यक्तिगत शाॅकपीट का निर्माण किया जा रहा है। जबकि पांच रैन वाॅटर हार्वेस्टिंग के निर्माण पर कार्य चल रहा है। और दस के करीब कम्यूनिटी शाॅकपीट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
मुखिया और पदाधिकारियों के साथ डीसी इस दौरान पंचायत के तालाब पहुंचे। जहां मत्सय विभाग द्वारा तीन तालाबों में मछली पालन का कार्य भी कराया जा रहा था। जानकारी लेने पर मुखिया रिजवाना खातून ने बताया कि रुर्बन मिशन के तहत तेलोडीह में श्मशान की भूमि पर शेड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जबकि खेल मैदान के समतलीकरण का कार्य भी जल्द शुरु किया जाएगा। तेलोडीह पंचायत में हर योजनाओं के निर्माण कार्य पर डीसी ने भी खुशी जाहिर करते हुए मुखिया रिजवाना खातून को भरोषा दिलाया कि फंड की कमी नहीं होने दिया जाएगा। हर योजनाओं को पारदर्शिता के साथ वक्त पर पूरा कराएं।