रैप व हत्या के अभियुक्त को छुड़ाने वाला वीरेन्द्र सड़क लूट के आरोप में जा चुका है जेल
जमानत में घूम रहा है आरोपी
गिरिडीह। धनवार के ईटासानी गांव की रैप पीड़िता की हत्या मामले में एक नया मामला सामने निकल कर आया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पीड़िता के साथ रैप और उसकी हत्या के मुख्य आरोपी पिंटू पासवान को घटना की शाम 30 मार्च को जिन सात आरोपियों ने पीड़िता के परिजनों से मारपीट कर छुड़ा ले गए थे। उसमें मुख्य आरोपी का भाई वीरेन्द्र पासवान भी शामिल था। पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी को बचाने वाला वीरेन्द्र पासवान गिरिडीह के हीरोडीह थाना में सड़क लूट की घटना का नामजद अभियुक्त रह चुका है। हालांकि आरोपी वीरेन्द्र पासवान का जमानत हो चुका है। लेकिन हीरोडीह पुलिस के अनुसार सड़क लूट के इस आरोपी का बाईक होंडा शाईन अब भी हीरोडीह थाना पुलिस के कब्जे में है।
ईटासानी मामले में चुप बैठी है पुलिस
पुलिस सूत्रों की मानें तो वीरेन्द्र पासवान सड़क लूट के हीरोडीह थाना कांड संख्या 61/16 का नामजद अभियुक्त है। साल 2018 के 31 अगस्त को ईटासानी गांव निवासी इंदर पासवान के बेटे वीरेन्द्र पासवान को सड़क लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जबकि दो माह के भीतर बीतें 13 अक्टूबर 2018 को गिरिडीह कोर्ट से इस आरोपी की जमानत होने के बाद जेल से छूटा था। पुलिस ने सड़क लूट के इस मामले में वीरेन्द्र पासवान समेत छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। वहीं अब वीरेन्द्र पासवान के खिलाफ धनवार के परसन थाना में दुष्कर्म और हत्या के मुख्य नामजद अभियुक्त पिंटू पासवान को पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट कर छुड़ाने का केस दर्ज हुआ है। इसके बाद भी परसन पुलिस चुप बैठी है।