मनरेगा की राशि को खर्च करने को लेकर बीडीओ ने की बैठक
गिरिडीह। मनरेगा योजना की आवंटित राशि को हर हाल में खर्च करने को लेकर मंगलवार को जमुआ प्रखण्ड कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई। बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, जनसेवक, स्वयंसेवक एवं वेयरफुट उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने निर्देश दिया कि मनरेगा योेजना के अंतर्गत एक सप्ताह के अंदर ढाई करोड़ रुपये खर्च करने की ठोस योजना बनाई जाय। इसके लिए सभी पंचायतों हर हाल में सात लाख रुपये का व्यय करना सुनिश्चित करें। कहा कि जो पंचायत इसका पालन नहीं करेंगे उसपर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी।
20 तक लंबित योजनाओं को पूरा करने के निर्देश
बीडीओ ने लंबित योजनाओं को सभी तरह का भुगतान कर शीघ्र एमआईएस में बंद करने का निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 18-19 की लंबित योजनाओ को आगामी 20 अक्टूबर तक हरहाल में समाप्त करने के निर्देश दिये गए। योजनाओं में प्रति पंचायत कम से कम 300 सौ मजदूरों को काम देने के भी निर्देश दिये गए। पंचायत सचिवांे को 14वीं एवं 15वीं वित्त से प्रति सप्ताह चार लाख खर्च करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ हीरो महतो, सहायक अभियंता सुभाष दास, बीसी संतोष कुमार, गजेंद्र कुमार के अलावे सभी कर्मी उपस्थित थे।