LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने कि बैठक

मंदिर की विधि व्यवस्था के लिया हुआ कमेटी का गठन

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत पटना चैक के समीप स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में सोमवार की दोपहर ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंदिर की विधि व्यस्था को लेकर कमेटी का भी गठन हुआ। जिसमें आस-पास के गणमान्य, बुद्धिजीवी, समाजसेवी व प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे। बैठक में सर्व सहमती से कमेटी का अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का भी चुनाव किया गया। साथ ही सक्रिय सदस्य और सलाहकारों का भी चयन हुआ। जिससे मंदिर की विधि व्यवस्था कायम रह सके और मंदिर की देखभाल आसानी से किया जा सके।
इस संबंध में समाजसेवी महेंद्र मिस्त्री ने बताया कि निर्माणाधीन राधा कृष्ण मंदिर की जमीन प्रायः अतिक्रमण हो जाती है, जिसके बचाव के लिए और जीर्णोद्धार के लिए कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब से कमेटी के सदस्यों के द्वारा ही मंदिर का रखरखाव किया जायेगा तथा भविष्य में किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो इसके लिए भी वे सभी तत्पर रहेंगे। बैठक में महेंद्र मिस्त्री, मुकेश पंडित, अजय शर्मा, मिथलेश प्रसाद, प्रमोद पांडेय, रविन्द्र वर्मा, लखन पंडित समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons