LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

गिरिडीह। गावां के कुछ ग्रामीणों ने शनिवार को नीचे टोला से एक गैस सिलेंडर चोर को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वह गावां बाजार में देर रात एक फास्ट फूड दुकान का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, इनवर्टर और पीतल की मूर्ति को चुरा लिया था। जब दुकान संचालन बबलू राम को इसकी सूचना मिली तो वह सबसे पहले गांव में मूर्ति खरीदने वाले के पास गया और घटना की आपबीती सुनाई। जिसपर उन्होंने इसी थाना क्षेत्र के नगवां से एक युवक द्वारा उनके दुकान में मूर्ति बेचने के लिए आने की बात बताई। हालांकि दुकानदार ने चोर से मूर्ति खरीदने पर साफ इंकार दिया और उसे दूसरे क्षेत्र में ले जाकर बेचने की बात कही। उसके बाद फास्ट फूड दुकान के संचालक बबलू राम समेत अन्य लोग चोर को पकड़ने के लिए इधर उधर खोजबीन करने लगे। इस बीच नीचे टोला के पास चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा एवं चोरी के समान को लाने कहा। लेकिन इसपर वह सबसे पहले सिर्फ कुछ पैसा चुराने की बात स्वीकार किया। बाद में दो चार बार हाथापाई करने के बाद ग्रामीणों के बीच चोरी गैस सिलेंडर और इनवर्टर को दूसरे घर में रखने की बात कही। ग्रामीणों ने चोरी गैस सिलेंडर, इनवर्टर, मूर्ति को बरामद कर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons