स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के उल्लंघन के आरोप में गिरिडीह के चंदौरी रोड की श्रृंगार दुकान की गई सील
तो दुसरी तरफ पचंबा पुलिस ने वाहन चालकों को पहनाया माॅस्क
गिरिडीहः
स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन कर चोरी-छिपे दुकानदारी कर रहे दुकानदारों पर गिरिडीह प्रशासन सख्ती कर रही है। शनिवार को ही सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर कार्यपालक दडांधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने शहर के चंदौरी रोड में संतोष श्रृंगार को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया। जानकारी के अनुसार एसडीएम को पिछले कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि संतोष श्रृंगार दुकान के संचालक चोरी-छिपे दुकानदारी कर रहे है। इसी क्रम में शनिवार को दुकान संचालक द्वारा समान बेंचते रंगेहाथ पकड़ाने के बाद एसडीएम के निर्देश पर दुकान को सील कर दिया गया। इधर दुसरी तरफ अब कई थाना की और से माॅस्क लगाएं गए बगैर वाहनों से आवागमन करने वाले राहगिरों से जुर्माना वसूलने के बजाय पुलिस माॅस्क उपलब्ध करा रही है।
फिलहाल जिला मुख्यालय का पचंबा थाना पुलिस भी इसी रोल को निभाने में लगी है। शनिवार को ही पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने पचंबा में वाहन जांच अभियान लगाया। इस दौरान कई ऐसे वाहन चालक गुजरे। तो जानलेवा महामारी में अपने बच्चों के साथ बगैर माॅस्क के गुजर रहे थे। ऐसे चालको को थाना प्रभारी ने माॅस्क पहनाने के साथ कड़ा हिदायत भी दिया कि अब अगर बगैर माॅस्क के नजर आएं। तो जुर्माना तो वसूला जाएगा ही। साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जेल भी जाना होगा। कई घंटो तक थाना प्रभारी नीतीश कुमार अपने जवानों के साथ एक समाजिक कार्यकर्ता की भूमिका में दिखें। जबकि नगर थाना पुलिस ने शनिवार को बेवजह वाहनों से घूम रहे वाहन चालकों से 21 हजार का जुर्माना वसूला। इधर जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ लापरवाही एक बार फिर बढ़ गई है। क्योंकि सरकार के निर्धारित वक्त जब पहले पहर में दुकानें खुलने के बाद फल और सब्जी की दुकानों में खरीदारों की भीड़ टूट पड़ती है। कमोवेश, यह हाल पूरे शहरी क्षेत्र का है।