LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ग्रामीणों ने मवेशी लदे तीन पिकअप वाहन को किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह। पशु तस्करी के लिए नवादा से गिरिडीह की ओर आ रहे तीन पिकअप वाहन को शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपूर्द कर दिया। मामला गावां थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया गया कि तीन वाहनों पर दर्जनाधिक मवेशी लादकर पशु तस्कर तेज रफतार से नवादा से गिरिडीह की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में गावां के करीब सामने से आ रहे एक कार से टक्कर होते होते बचा। पिकअप वाहन के तेज होने से ग्रामीणों को शक हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों वाहनों को पकड़कर गावां थाना के हवाले कर दिया।

पशु तस्करी व क्रूरता के आरोप में दो को जेल

इधर घटना की जानकारी देते हुए गावां थाना प्रभारी ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि तीन पिकअप वाहन जेएच 11 एसी 0927, जेएच 10 सीडी 2751 और जेएच 11 आर 1723 को जब्त किया गया है। वहीं दो लोगों के विरुद्ध पशु तस्करी व क्रूरता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बताया कि पिकअप वाहन में लदे मवेशियों को पचम्बा स्तिथ गौसाला भेजने की तैयारी की जा रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons