GeneralLatestगिरिडीहझारखण्डराँची

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र महासंघ झारखंड ने लिखा परिवहन विभाग को पत्र

प्रदूषण जांच मशीन के एएमसी एवं कलिबरेशन हो समाप्त

बोकारो। झारखण्ड के द्वारा झारखंड सरकार के परिवहन विभाग के सचिव को वाहन प्रदूषण जांच शुल्क एवं अन्य विषयों पर पत्र लिखा। महासंघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष देवकी लाल नायक, सचिव अनूप कुमार पांडेय ने कहा कि हर वाहनांे का प्रदुषण जांच को सुनिश्चित करने हेतु वाहन प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता की समाप्ति के बाद विलंब शुल्क का प्रावधान हो जो सरकार के हित में हो। प्रदूषण जांच मशीन के एएमसी एवं कलिबरेशन समाप्त किया जाए। क्योंकि यह हमलोगों के लिए महंगा है। कहा कि पूर्व में वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र 6 महीने तक के लिए निर्गत किया जाता था लेकिन अब वाहन 4 एवं वाहन 6 के वाहनों का जांच प्रमाण पत्र 1 वर्षों के लिए निर्गत किया जाता है। जिस कारण जांच शुल्क अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत ही कम है। जांच केंद्र संचालकों को सरकार द्वारा निर्धारित जांच शुल्क जमा करने के उपरांत बहुत ही निम्न बचत या कभी-कभी कोई भी बचत नहीं होती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons