सदर अस्पताल एवं कोडरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ टीकाकरण
- टीकाकरण के बारे कोई अफवाह न फैलाये: रमेश घोलप
- कोरोना टीकाकरण को लेकर गठन किये गये 8 कोषांग
- गाइड लाइन के तहत टीकाकरण करने का दिया निर्देश
कोडरमा। जिस वैक्सीन के जिले वासियों को बेसब्री से इंतजार था। वह वैक्सीन शनिवार से कोरोना संक्रमण को लेकर आरंभ हो रहे टीकाकरण कार्य हेतु उपायुक्त रमेश घोलप ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त घोलप ने बताया कि टीकाकरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 10.30 बजे किया जाएगा। उसके बाद जिला स्तर पर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। पूर्व में प्रेसवार्ता में बताया गया है कि 3234 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में वैक्सीनेशन किया गया था, जिनका पूर्ण विवरण कोविन पोर्टल में दर्ज है।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति कोविड-19 का दो डोज दिया जाएगा। प्रथम चरण में देने के बाद अगले 28 दिन दूसरा डोज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3950 डोज विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। सेशन साइट सदर अस्पताल कोडरमा के लिए अपर समाहर्ता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। 16 जनवरी से दो स्थानों पर टीकाकरण शुरु किया जाएगा, जबकि 18 जनवरी से कुल 5 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसमें सदर अस्पताल एवं चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। 1 हफ्ते में 4 दिन वैक्सीन दिया जाएगा। हर दिन 1 सेशन साइट पर लगभग 100 लोगों को टीकाकरण कराने का लक्ष्य है।
बीमार एवं र्गीावती को नहीं दिया जायगा टीकाकरण
बताया कि टीकाकरण बीमार एवं गर्भवती माताओं को नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सफाई कर्मी को टीकाकरण सबसे पहले दिया जाएगा। टीकाकरण के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त मेडिकल टीम का गठन किया गया है। टीका लेने वाले व्यक्तियों को क्यू. आर संबंधित प्रमाण पत्र दिया जायेगा। ताकि पता चल सके कि इनको कौन-सा टीकाकरण दिया गया है। एक भायल (शीशे) में 10 लोगों को टीकाकरण दिया जायेगा। प्रथम डोज का टीकाकरण जिन्हे पड़ गया है, उसे उसी सेशन साइट पर दूसरा डोज दिया जायेगा। जिसके लिए उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के अलावा संपर्क किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कभी-कभी किसी व्यक्ति को किसी अन्य प्रकार की एलर्जी होती है, जिसको लोग अफवाह के रूप में फैलाने लगते हैं कि टीकाकरण की वजह से ही ऐसा हो रहा है, तो ऐसे बातों को दरकिनार करें और किसी भी अफवाह से बचें।
टीका लेने के बाद कोविड-19 के गाइडलाइन का करें पालन
लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रथम टीकाकरण के 4 हफ्ते के बाद दूसरा टीकाकरण पड़ने के 2 सप्ताह तक अपने आप को कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षित रखें, इसके बाद ही हमारे शरीर की इम्युनिटी सिस्टम का विकास हो पाता है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होता है। उन्होंने कहा कि अपने घर पर कम से कम 6 हफ्ते तक कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए सुरक्षित रहें।
उपायुक्त ने की टीकाकरण को लेकर अफवाह नही फैलाने की अपील
उपायुक्त रमेश घोलप ने आम लोगों से अपील की है कि चिरप्रतीक्षित कोरोना टीकाकरण में सभी लोग धैर्य के साथ सहयोग करें। देश के हजारों प्रतिभावान वैज्ञानिक और डॉक्टरों की टीम ने करीबन एक साल के अथक मेहनत से इसे तैयार किया है। उनकी विश्वसनीयता इसके साथ जुड़ी हुई है। शुरुआती दौर में इस टीका के कुछ साइड इफेक्ट जैसे हल्का बुखार, बदन दर्द, सर दर्द हो सकते हैं, लेकिन ऐसे में लोगों को परेशान और डरने की जरूरत नहीं है। जिले के मेडिकल टीम इन सभी लक्षणों का बहुत ही संवेदनशीलता और गंभीरता से मॉनेटरिंग करेगी। कोरोना टीकाकरण कार्य को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने जिलेवासियों से कहा कि टीकाकरण संबंधित किसी प्रकार की अफवाह सोशल मिडिया के माध्यम से नहीं फैलाएं, जिससे लोग दिग्भ्रमित हो। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर 8 कोषांगों का गठन
कोविड टीकाकरण की तैयारी को लेकर लाभार्थियों का डाटाबेस तैयार करना, कोविड टीका का समुचित रुप से संधारण हेतु कोल्ड चेन की व्यवस्था करना, टीकाकरण संबंधित कार्य का व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करना, टीकाकरण सत्र स्थल की उपयुक्तता की जांच, टीकाकरण स्थलों व केंद्रों का निरीक्षण कर टीकाकरण व्यवस्था आदि कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु आठ कोषांगों का गठन किया गया है। जिसमें प्रशिक्षण कोषांग, लॉजिस्टिक एवं प्रोसीक्यूमेंट कोषांग (स्वहपेजपब ंदक च्तवबनतमउमदज बमसस), ट्रांसपोटेशन ऑफ वैक्सीन लॉजिस्टिक एंड कोल्ड चेन मैनेजमेंट कोषांग, माइक्रो प्लानिंग तथा रिपोटिंग कोषांग, एईएफआई मैनेजमेंट एवं एबुलेंस कोषांग, मॉनिटारिंग एवं सुपरविजन कोषांग, आईईसी कोषांग और विधि-व्यवस्था कोषांग शामिल है। उपायुक्त श्री घोलप के द्वारा संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को वैक्सीन टीकाकरण हेतु सतत् निगरानी करेंगे।
इस मौके पर थे उपस्थित
इस मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ पार्वती कुमारी नाग, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला गव्य विकास पदाधिकारी मुकुल सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।