LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पोबी में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का किया गया टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव की दी गई जानकारी

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी दक्षिणी भाग आंगनबाड़ी केन्द्र में गुरुवार को एएनएम मंजू कुमारी द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं व 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों का आवश्यक्तानुकूल टीकाकरण कर इसके फायदे की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी सेविका ने कोविड 19 की जानकारी देते हुए कहा कि ठंड में कोरोना संक्रमण के प्रसार का अधिक भय है। इसलिए कोविड-19 व स्वच्छता के निर्धारित नियमों का धरातलीय अनुपालन कर स्वयं के साथ परिवार को स्वस्थ, सुरक्षित रखा जाना चाहिये। सहिया संगीता यादव ने स्वास्थ्य मंत्रालय के विभिन्न स्वास्थ्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।
पोषण सखी अंजली देवी ने कुपोषण के लक्षण, कारण व रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी। उक्त अवसर पर सुनीता देवी, कंचन पाण्डेय, ललिता कुमारी, सबिया देवी, मुन्नी कुमारी, रीना देवी, मुला देवी, अनिता देवी, प्रियंका कुमारी, डॉली कुमारी, ममता कुमारी आदि गर्भवती, धातृ महिला मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons