LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रेडक्रॉस भवन में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर चौथे दिन भी जारी

  • 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी गई कोविशील्ड वैक्सीन
  • अब तक करीब साढ़े पांच सौ से अधिक लोगों को दी चुकी है वैक्सीन

गिरिडीह। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी गिरिडीह इकाई द्वारा रेडक्रॉस भवन में आयोजित सात दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर गुरुवार को भी जारी रहा। शिविर में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई। शिविर के दौरान वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों के लिए सोसाईटी की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है। शिविर के चौथे दिन गुरुवार को करीब एक सौ लोगों को वैक्सीन दिया गया। वहीं चार दिनों में अब तक करीब पांच सौ से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिल चुका है।

शिविर को सफल बनाने में चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, अरविन्द अग्रवाल, चरणजीत सिंह, विश्वनाथ स्वर्णकार, रिंकेश कुमार सहित अन्य सदस्यों के अलावे नर्स मधु कुमारी, कुमारी पुष्पलाता, कंप्यूटर ऑपरेटर रजनीश कुमार राय योगदान दे रहें है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons