भ्रष्टाचार निरोधक एसीबी ने तिसरी के पंचायत सेवक को घूस लेते किया गिरफ्तार
- चबूतरा निर्माण में दूसरी किस्त कि राशि भुगतान में मांगा था पांच हजार घूस
- संवेदक ने एसीबी को दी थी मामलेद की सूचना
गिरिडीह। धनबाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को गिरिडीह के तिसरी प्रखंड के पंचायत सेवक महेश्वर राय को तीन हजार पांच सौ रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और धनबाद ले गई। जानकारी के अनुसार आरोपी महेश्वर पंचायत सेवक तिसरी के अजय कुमार से 15वीं वित्त आयोग कि राशि से बनने वाले चबूतरा निर्माण में दूसरी किस्त कि राशि भुगतान को लेकर पांच हजार कि मांग कर रहे थे। जबकि अजय कुमार योजना भुगतान के बदले घूस देने से इंकार कर रहे थे। जिसपर पंचायक सेवक ने भुगतान करने से इंकार कर दिया था।
इसके बाद भुक्तभोगी संवेदक अजय कुमार ने पूरे मामले कि जानकारी धनबाद एसीबी को दिया। जिसके बाद एसीबी कि टीम गुरुवार को तिसरी आई और इस दौरान एसीबी की टीम के अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से के संवेदक अजय से आरोपी पंचायत सेवक महेश्वर राय को 3500 सौ रूपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी पंचायत सेवक महेश्वर राय संवेदक को योजना के हर किस्त के भुगतान के बदले 5 हजार घूस कि मांग कर रहा था। जानकारी के अनुसार चबूतरा निर्माण 80 हजार की राशि से होना था। बताते चले कि इससे पहले भी एसीबी की टीम ने हाल में सदर प्रखंड के सिहोडीह से एक कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था।