माले ने ग्राम सभा का आयोजन कर वन विभाग के प्रति जताया आक्रोश
- जिला प्रशासन से की उमेश दास के प्रधानमंत्री आवास को पूरा कराने की मांग
- फॉरेस्ट जमीन पर हो रहे अवैध धंधे को देख खामोश है वन विभाग के अधिकारी: राजकुमार
गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड अंतर्गत सिंघो पंचायत के घाघरा में 2 दिन पूर्व वन विभाग द्वारा उमेश रविदास को प्रधानमंत्री आवास तोड़े जाने के खिलाफ भाकपा माले ने विरोध जताते हुए ग्राम सभा आयोजित किया। ग्राम सभा में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वन विभाग के पदाधिकारियों की मनमानी बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। विशेष करके गरीब मजलूम दलित आदिवासियों के घरों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। जिसे भाकपा माले कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी।
कहा कि एक तरफ पूरे तिसरी में वन विभाग की जमीन पर अवैध धंधे किये जा रहे हैं। दर्जनों आरा मिल चलाये जा रहे हैं और बैरल के खदान चलाए जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग को वहां से मोटी रकम मिलती है जिसके कारण चुप्पी साधे हुए रहती है और गरीबों, दलितों और आदिवासियों के घर को उजाड़ने में दिन-रात लगे रहते है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि अविलंब उमेश रविदास के घर को पूरा किया जाए या इसे गैरमजरूआ जमीन का पट्टा देकर प्रधानमंत्री आवास बनाया जाए अन्यथा भाकपा माले 1 सप्ताह के बाद पुरजोर आंदोलन करेगी।
मौके पर सिंघो पंचायत सचिव उपेंद्र शर्मा, प्रखंड कमेटी सदस्य सनाउल्लाह अंसारी, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य अरविंद कुमार यादव, रमेश कुमार साव, मोहम्मद सत्तार अंसारी, उमेश यादव, बाबू लाल यादव, मो. अनवर अंसारी, दिनेश यादव, अरुण यादव, उमेश दास, खुदुस अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता सामिल थे ।