LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरकार कर रही है पोषण सखियों के साथ सौतेला व्यवहार : सोनी यादव

गिरिडीह। सरकार पोषण सखी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। वैश्विक महामारी कोरोना काल के लगातार दूसरे साल भी राज्य भर की सभी पोषण सखियां अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रही है। उक्त बातें पोषण सखी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमारी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कही। उन्होने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए घर घर जाकर कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर विभाग को रिपोर्ट कर रही है। साथ ही मरीजों को आइसोलेट करते हुए घर घर सर्वेक्षण कर सभी तरह का रिपोर्ट विभाग को दे रही है। जबकि सरकार पोषण सखियों को न तो जीवन बीमा का लाभ दे रही है और न ही किसी तरह का प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। इससे साफ झलकता है की सरकार की मंशा पोषण सखी के साथ भेदभाव पूर्ण है। कहा कि सरकार पोषण सखियों को मानदेय बढ़ोतरी सहित जीवन बीमा का लाभ अविलंब देने का सार्थक पहल करे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons