LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा का रक्तदान शिविर संपन्न

कोडरमा। भारतीय जनता पार्टी का सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत 30 मई से 3 जून तक चलने वाले सेवा दिवस के मौके पर रविवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सदर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। बताया गया कि भाजपा युवा मोर्चा एवं किसान मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए कोडरमा सांसद ने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत भारतीय जनता पार्टी का सेवा कार्य चल रहा है। जबसे कोरोना महामारी आई है, तब से मोदी सरकार कोविड-19 को लेकर देश को बचाने का कार्य कर रही है। कहा कि कोरोना महामारी में पार्टी के सभी सदस्य अपने स्तर से आम जन की सेवा करेंगे। मानवता की सेवा को लक्ष्य मानकर गांव गांव तक जाना और लोगों को हर तरह का सहयोग करना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है।

आप सुरक्षित तभी आपका परिवार और देश सुरक्षित : नीरा यादव

विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे हम किसी का जीवन बचा सकते है। हर कोई व्यक्ति चाहे वो थैलेसेमिया पीड़ित हो या अन्य रोगों से रक्त दान से उनका जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सिन जरूर लें आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा और साथ ही साथ देश सुरक्षित रहेगा। इसलिए किसी भी अफवाह में न आकर वैक्सीन जरूर ले। जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा की भाजपा सरकार दूसरे चरण में 2 साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन के तहत रक्तदान शिविर एवं सभी मंडलों में 10-10 गांव एवं शहर के 10 वार्ड मैं सैनिटाइजर, मास्क, दवा किट ,फल आदि का वितरण किया गया है। रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्तदान किया गया।

ये थे उपस्थित

मौके पर सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद, डॉक्टर शरद कुमार, डॉक्टर आरके दीपक, जिला महामंत्री अनूप जोशी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता, चंदन बर्णवाल, किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मोदी, जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, राजकुमार यादव, बैजनाथ यादव, राजू भैया, अजय पांडेय, प्रवीण पांडेय, विनय शाण्डिल्य, पप्पू पांडेय, राजकुमार यादव, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राखी भदानी, कविता देवी, सुमित चंद्रवंशी, सनी कुमार, सुनील मंडल, जितेंद्र भूषण आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons